
Maharajgnj News: फर्जी स्टॉक दिखाकर बेचा खाद, जिलाधिकारी के निर्देश पर एफआईआर, दुकान सील
गनेशपुर के दो उर्वरक विक्रेताओं पर कार्रवाई, एक पर एफआईआर, दूसरे की दुकान सील, विक्रय लाइसेंस निलंबित
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- नौतनवा तहसील क्षेत्र में उर्वरक दुकानों पर छापेमारी के बाद बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा के निर्देश पर जहां एक विक्रेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, वहीं दूसरी दुकान को सील कर गहन जांच के आदेश दिए गए हैं। 17 जुलाई को हुई छापेमारी की कार्रवाई के बाद आज शुक्रवार को मेसर्स श्याम खाद भण्डार, गनेशपुर, नौतनवा के संचालक मोहम्मदीन खान के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है। दुकान भौतिक सत्यापन के दौरान बंद मिली, लेकिन ई-पॉश मशीन पर 177 मीट्रिक टन यूरिया का स्टॉक दिखा। पूछताछ में विक्रेता ने स्वीकार किया कि उसके कर्मचारी ने बिना मशीन से खारिज किए ही खाद वितरित कर दिया था। दूसरी ओर, मेसर्स शिव खाद भण्डार, गनेशपुर के संचालन में भी गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। दुकान का संचालन भी मोहम्मदीन खान द्वारा किया जा रहा था जबकि प्रोपराइटर उमेश प्रजापति बताए गए। पोर्टल पर 40 मीट्रिक टन यूरिया स्टॉक प्रदर्शित होने के बावजूद दुकान लंबे समय से बंद होने की बात कही गई। स्पष्ट जवाब न मिलने पर दुकान को सील कर दिया गया है और विक्रय लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। डीएम ने निर्देश दिया है कि उर्वरक वितरण में किसी भी प्रकार की कालाबाजारी या ओवररेटिंग पाए जाने पर कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल